प्रभारी सचिव ने गुसाईसर में आयोजित शिविर का किया अवलोकन
बीकानेर, 17 नवंबर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुसाईसर में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सभी 22 विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी इन शिविरों में नियमित रूप से आएं। सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो तथा अंतिम प्रकरण के निस्तारण तक अधिकारी यहां बने रहें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, विद्युत कनेक्शन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शिविरों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। प्रभारी सचिव ने हैल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को राहत सामग्री एवं योजनाओं की स्वीकृति के आदेश प्रदान किए।
इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, तहसीलदार कालूराम, विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, एसीपी गौरव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में हुए यह कार्य
उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में 52 पट्टे वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना की 12 स्वीकृतियां जारी की गई। खाता विभाजन के 20 प्रकरण निस्तारित हुए। पांच ट्राई साइकिलें वितरित की गई। पालनहार के तहत 10 नए नामांकन हुए। पांच किसानों को स्प्रेयर मशीन दी गई। पांच नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा 55 मीटर बदले गए। इसी प्रकार आबादी विस्तार का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ।