बीकानेर, 17 नवम्बर। आयुक्त नगर निगम, महापौर महोदया , स्वास्थ्य निरीक्षक ओम प्रकाश जावा के आदेश अनुसार और राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ नगर निगम उपशाखा अध्यक्ष राकेश बोहरा के निर्देशानुसार नगर निगम बीकानेर में कार्यरत सफाई कर्मचारीओं द्वारा आवारा/ पागल पशुओं यथा:- गाय, बेल ,कुत्ता, नीलगाय, और ऊंट आदि को पकड़ने का कार्य किया जाता है । पागल पशुओं के काटे जाने पर विभिन्न प्रकार की संक्रमित बीमारियों का होने का भय बना रहता है, जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों को इन बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है ।इन बीमारियों के निवारण हेतु कार्मिकों का पशुओं द्वारा काटे जाने से पूर्व ही आज दिनांक 17/11/2021 वार बुधवार को राजकीय सैटेलाइट अस्पताल बीकानेर में रेबीज का टीकाकरण करवाया गया।
टीकाकरण में निम्न लोग शामिल थे:- विश्वनाथ, भीमसेन, जेठू सिंह, राकेश बोहरा, राजकुमार, संजय, मनोज, दीपराज ,रवि, अशोक ,प्रयागराज, दीपक, तिलोकचंद, गणेश, दिनेश आदि ।