बीकानेर,27 नवंबर। ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन आयोजना विभाग मंत्री भंवरसिंह भाटी रविवार को सुबह 8.15 बजे राजकीय वाहन द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
मंत्री भाटी रविवार को बिग्गा, श्रीडूंगरगढ़, लखासर, जोधासर, झेंजेऊ, सेरूणा, गुसाईसर, नौरंगदेसर,रायसर, बीकानेर बाईपास, हल्दीराम प्याऊ तथा सर्किट हाउस में स्वागत कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे। मंत्री भाटी सोमवार प्रातः 7.15 बजे बीकानेर से लूणकरणसर, अर्जनसर, पल्लू होते हुए नोहर पहुंचेंगे।