बीकानेर 30 नवंबर । मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चोक बीकानेर और चम्पालाल किशोरीलाल गोवर्धनलाल पर्यावरण प्रकल्प एवं “भागवत बासा पुरोहित सत्संग स्वर्गाश्रम खीचिंया”के संयुक्त तत्वावधान मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में बीकानेर व आसपास के गांवो की स्कूलों व वैवाहिक समारोह स्थलो मे 5 हजार पौध वितरण शहर व गाँव के अनेकों शादी समारोह स्थल व स्कूलों में पोध वितरण हो रहा है।
इसी श्रंखला में बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा मुरलीधर कालोनी से गंगाशहर क्षैत्र तक की स्कूलों मे पोध वितरण चल रहा है जिसके तहत ‘शिक्षाविद् प्रिन्सिपल सीमा पुरोहित’ के साथ आज अग्निशमन केन्द्र के पास मुरलीधरनगर स्थित “एसडीपी इंग्लिश मेमोरियल स्कूल” के बालक बालिकाओं व स्टाफ को पोध वितरण किया गया।जिसमें नीलम,ज्योति किरोडिया, बबीता व्यास,आकाश, ऋषि व्यास,व हंसा,आदि समस्त शिक्षकजनों को बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा सेंकडो पोधों का वितरण किया गया”।बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा प्रयावरण संवर्धन व संरक्षण के संकल्प के साथ वर वधूपक्ष को भी रोजाना वैवाहिक स्थलों पर पौध भेंट किये जा रहे हैं”।संस्थान द्वारा नित्य प्रतिदिन पौध वितरण हैतु पौध सहयोगी यजमान बन रहे हैं।जिसके अन्तर्गत “आज गेंदा कनैर चांदनी रातरानी मोगरा चम्पा अनार चमेली के फुलो के पौधवितरण सहयोगी “युवा समाजसेवी यजमान अक्षितासिया पारीक, व मोनिका प्रतीक पारीक”आज के पौधवितरण सहयोगी यजमान बने। प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौधवितरण महायात्रा रोजाना एक सरकारी व प्राईवेट स्कूल व एक विवाह समारोह स्थल पर नित्य पोध वितरण किये जा रहे हैं।पौधवितरण सेवाश्रम कार्य में हरिकिशन नागल समाजसेवी नवरत्नधामू,ओमकुलरिया, देवकिशन गेपाल, गोविन्द गोपाल पारीक खीचिंयावासी,उदीत कुनाल सीलु पारीक,सीमा पुरोहित,नितेश आसदेव,आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।