बीकानेर, 18 नवंबर । मदरसा पैरा टीचर्स, राजीव गाँधी और शिक्षा कर्मी के सयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान् में पूरे राजस्थान में नियमितिकरण को ले कर चल रहे आन्दोलन् के तहत आज शहर कांग्रेस कार्यालय के आगे धरना दिया गया। संभागीय अध्यक्ष मंसूर अली ने बताया की आज धरना स्थल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल कल्ला ने सविदा कर्मियों कि समस्याओ को सुना और समस्या समाधान के लिए मंत्री बी डी कल्ला से फोन पर वार्ता कि।मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।अली ने बताया कि जब तक हमारी मांगो को माना नहीं जाएगा तब तक राजस्थान के सभी विद्यायको के घरों और कांग्रेस कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।