बीकानेर, 15 नवंबर । चित्रगुप्त वंशीय सभा का 75वां स्थापना दिवस भवन प्रांगण में मनाया गया।मुख्य अतिथि डॉ रंजन माथुर व विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर माथुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पी डब्ल्यू डी, डॉ टी .एन. नाग थे। समारोह में वृद्धजन सम्मान, युवा उद्यमी अवार्ड,मेघावी विद्यार्थी सम्मान,पदोन्नति सम्मान, विशिष्ट उपलब्धि सम्मान दिये गए।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने समां बांध दिया।इस अवसर पर डॉ रंजन माथुर ने युवाओं को शिक्षा व व्यवसाय में आगे आने का आव्हान किया।संस्था सचिव श्री जितेन्द्र माथुर ने सभी कायस्थ बंधुओं को संगठित होने की अपील की व सामाजिक कार्यो में सहयोग का आव्हान किया।