बीकानेर, 19 नवंबर । बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के आगे संयुक्त किसान मोर्चा को तीनों कृषि के काले कानून वापिस लेने पर बधाई दी व मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने जय जवान जय किसान अन्नदाता को बधाई देते हुए कहा यह जीत किसान ,मजदूर,लोकतंत्र की जीत है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी इन्हीं धरनाथियो को आंतकवादी कहते थे पाकिस्तानी कहते थे खालिसानी कहते थे लेकिन आज अहंकार मे डूबे हुए हिटलर शाही प्रधानमंत्री को झुकना पड़ा और कृषि के तीनों काले कानून वापस लेने की घोषणा करनी पड़ी मैं किसान भाईयों से गुजारिश करता हूँ कि यह आंदोलन तब तक जारी रखे जब तक लोकसभा और राज्यसभा मैं बिल वापस नहीं लिया जाए इसके साथ साथ जो किसान की अन्य मांगे हैं उनको पूरा नहीं किया जाए इस मोके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव गजेन्द्र सिंह साखला ,कन्हैयालाल कल्ला,अनवर अजमेरी,डॉक्टर मीर्जा हेदर बैग,पार्षद रमजान, वसीम,प्रफुल हटिला, शान्ती लाल मोदी, इस्माईल खिलजी,अब्दुल रहमान लोदरा, एडवोकेट असलम,इमरान लोदी,एनुल अहमद व हजारों कांग्रेस जन शामिल हुए।