बीकानेर, 15 नवम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर आयोजित जनजगरण अभियान के तहत आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने प्रभात फेरी और जनजगरण अभियान के तहत आमजन से केंद्र की दोगली नीति से अवगत करवाया।
सभी जगह आमजन में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों को लेकर भयंकर रोष व्याप्त है।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि आज पूर्व विधानसभा के ए ब्लॉक में प्रभारी मनोज चौधरी और अध्यक्ष मगन पणेचा के नेतृत्व में वार्ड नंबर 7 में जनजगरण अभियान आयोजित हुआ जिसमे गिरिराज सेवग, भवर गहलोत, हरिराम चौधरी, सुनील गेदर और कोजाराम जाखड़ शामिल थे।
वही पूर्व विधानसभा के बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हरिशंकर नायक और अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा के नेतृत्व में बूथ संख्ता 98 से लेकर बूथ संख्या 102 के मध्य की गलियों और मोहहलो में जनजगरण अभियान चलाया गया जिसमे सरदार अमरीक सिंह,आरिफ भुट्टा, शहजाद खान, भवनीशंकर कौशिक ने सहभागीता निभाई।
पश्चिम विधानसभा ए ब्लॉक में पार्षद रमजान अली कच्छावा के नेतृत्व में एडवोकेट अब्दुल रहमान, कविता जैन, शबाना, आरिफ नागौरा, शहबाज हुसैन, शकील अहमद भाई ने वार्ड नंबर 79 और 80 के मोहहलो में आमजन को जाकर केंद्र के सौतेले व्यवहार के बारे में बताया।
पश्चिम विधानसभा बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में बूथ संख्या 76 77 80 81 82 के मध्य आमजन को जनजगरण के तहत समझाया गया की केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह आम आदमी को महंगाई के तले दबने पर मजबूर कर रहि है।
इनके साथ देवेंद्र सोनी, दुर्गादत्त गहलोत, पार्षद विनोद कोचर, राजेश सोनी, विकास कोचर मुख्य रूप से शामिल थे।