केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि के रुप में रहे उपस्थित- भगवान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और संवित सोमगिरि जी महाराज के समाधि स्थल के किए दर्शन
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने हरिद्वार में गंगायन प्रन्यास आश्रम के निकट गंगा किनारे नए घाट के निर्माण के लिए तीन करोड़ नब्बे लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन।
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में शिव मंदिर पूजा कार्यक्रम, भगवान आदि शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना, समाधि स्थल के जीर्णोद्धार तथा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के सीधे प्रसारण को शिवबाड़ी स्थित एतिहासिक श्री लालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सामूहिक रूप से देखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ शिवबाड़ी मठ अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द गिरी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के साथ भाजपा पदाधिकारी, मण्डल अध्य्क्ष, पार्टी कार्यकर्ता और मन्दिर ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई ।
भाजपा जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से ऐतिहासिक श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी मठ प्रांगण में मोदी जी के केदारनाथ मंदिर पूजन, मूर्ति स्थापना, विकास कार्य लोकार्पण और शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण सामूहिक रूप से बड़ी टीवी स्क्रीन पर देखा गया।
सिंह ने बताया कि पूरे देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक स्थानों पर शिवालयों में तथा बारह ज्योर्तिर्लिंगों में बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा गया।
जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के सीधे प्रसारण कार्यक्रम के पश्चात मन्दिर प्रांगण में ही दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया जिसमें मंत्री मेघवाल और अन्य पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सफल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के सभी हिस्सों में समान रूप से तेज गति से विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर शिवबाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और पूज्य संत स्वामी संवित सोमगिरि जी महाराज के समाधि स्थल के समीप बैठकर सामूहिक रूप से मोदी जी द्वारा देवभूमि उत्तराखंड से दिए गए आध्यात्मिक उद्बोधन को सुनना एक सुखद और पावन अनुभव है।
जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पूज्य स्वामी सोमगिरी जी महाराज का श्रद्धामय स्मरण करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार के बहादराबाद विकास खंड ग्राम अजीतुपर में स्वामी सोमगिरि जी महाराज द्वारा लोकहित में संचालित किए जाने वाले गंगायन प्रन्यास आश्रम के निकट स्थित बालकुमारी मंदिर पर गंगा के किनारे नए घाट के निर्माण के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने की घोषणा की ।
इस घोषणा के लिए श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त हुए इसे स्व. स्वामी सोमगिरि जी महाराज को सच्ची श्रद्धांजलि बताया ।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कार्यक्रम के पश्चात सोमगिरि जी महाराज के समाधि स्थल का दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, स्वामी विमर्शानन्द गिरी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य के साथ जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, सुषमा बिस्सा, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, मंडल अध्यक्ष अजय खत्री, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, मुकेश ओझा, चंद्रप्रकाश गहलोत, सोहनलाल चांवरिया, श्यामसुंदर चौधरी, पार्षद भंवरलाल साहू, शिवचन्द पड़िहार, रामदयाल पंचारिया, शिखरचंद डागा, पुखराज स्वामी, कमल गहलोत, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, विजय सिंह पड़िहार, चम्पालाल गेधर, प्रकाश मेघवाल, राज कड़ेला, विजय कुमार शर्मा, ज्योति विजयवर्गीय, दीपाराम नायक, कन्हैयालाल लाखन, सुभाष मित्तल, पूर्व पार्षद लक्ष्मण व्यास, रवि अग्रवाल, इंद्रप्रकाश राव, रघुनाथ सिंह शेखावत इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।