बीकानेर, 28 नवंबर । एनसीसी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रमानुसार उप महानिदेशक, एयर कमोडोर एल के जैन, एनसीसी निदेशालय जयपुर तथा ग्रुप कमाण्डर, कर्नल एम एस महार, एनसीसी समूह मुख्यालय जोधपुर के मार्गदर्शन में 7 राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर ने पी.बी.एम अस्पताल बीकानेर में आज
रक्तदान शिविर का आयेजन किया जिसमें बटालियन के स्टाफ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी और एनसीसी कैडेटस ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे 06 एनसीसी स्टाफ, 02 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी एवं 32 एनसीसी कैडेटस ने रक्तदान किया। शिविर के माध्यम से यह बताने का
प्रयास किया गया कि रक्तदान एक तरह से जीवन दान है। कोविड और डेंगू के इस विभत्स काल में रक्तदान की महत्ता और भी बढ़ गई है।
शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले एनसीसी स्टाफ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी कैडेट्स को पी.बी.एम अस्पताल बीकानेर के ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र दिये गये ।