कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना हो सुनिश्चित, जेईटी को करें मुस्तैद
बीकानेर, 27 नवंबर। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि जिले में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों (जेईटी) को मुस्तैद किया जाए। इन टीमों द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के सतत एवं औचक निरीक्षण करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
संभागीय आयुक्त ने शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर एक्सपर्ट डॉक्टर्स के साथ आयोजित वर्चुअल ओपन रिव्यू मीटिंग के पश्चात राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी बिना मास्क घरों से बाहर ना निकले। जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में कार्मिक मास्क लगाकर आएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो। कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित पात्र लोगों के लिए जागरूकता का सघन अभियान चलाने तथा प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जांच बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में स्कूलों के लिए जारी एसओपी की पूर्ण पालना हो। इसमें किसी स्तर पर ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। प्रशासन गांवों तथा शहरों के संग अभियान के अलावा मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों के दौरान कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर के प्रति जागरुक किया जाए तथा मास्क वितरित जाएं। नगरीय निकायों द्वारा मास्क वितरण के सघन अभियान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए। पीबीएम सहित सभी अस्पतालों में कोविड की तीसरी संभावित की लहर के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा एवं सुमन शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, डॉ. सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।