बीकानेर, 16 नवंबर। मदरसा पैरा टीचर्स राजीव गाँधी और शिक्षा कर्मी के सयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान् राजस्थान में नियमितिकरण को ले कर चल रहे आन्दोलन् के तहत आज खाजुवाला के विद्यायक गोविंद राम मेघवाल के जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित निवास के सामने लगातार दूसरे दिन धरना जारी रहा। संभागीय अध्यक्ष मंसूर अली ने बताया की जब तक हमारी मांगो को माना नहीं जाएगा तब तक राजस्थान के सभी विद्यायको के घरों के आगे धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।