बीकानेर,27 नवंबर। जिला कुश्ती संगम द्वारा अंडर 15 वर्ष के पहलवानों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर दिनांक 1 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे पटेल बाल विहार व्यामशाला पटेल नगर में होगा। इस दौरान जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमल कल्ला,महेंद्र सिंह चौहान, मान सिंह सिहाग,महावीर कुमार सहदेव, मान सिंह सिहाग, लक्ष्मण सारस्वत,अभिषेक गहलोत,जसविंदर सिंह,प्रदीप कुमार स्वामी,सहीराम,मांगेराम पूनिया,रामप्रताप संगम के पदाधिकारी एवं पहलवान विशेष तौर से इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे! बीकानेर जिला कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनिया ने बताया कि पहलवानों को अपना मूल आधार जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट एवं अपनी फोटो साथ लानी होगी। इस जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजय होने वाले पहलवान 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता नीमकाथाना सीकर में भाग लेंगे।