बीकानेर,20 नवंबर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के टीपू सुल्तान स्थापना दिवस ओर टीपू सुल्तान जयंती पर हुआ कार्यक्रम ।
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा आज 20 नवंबर को टीपू सुल्तान जयंती एवम टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर आज टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के मेम्बर द्वारा आज पूगल रोड सब्जी मंडी के पास खुली गोशाला में गायों को चारा डाला गया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित श्री भीम व्रदाश्रम मुक्ताप्रसाद नगर में फलों का वितरण किया गया जिला अध्य्क्ष सदाम हुसैन ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में आज टीपू सुल्तान स्थापना दिवस ओर ओर टीपू सुल्तान जंयती ओर सामाजिक कार्य किये गए हैं इस मोके पर मोहम्मद जब्बार डॉ सब्बीर पवार अब्दुल कलाम बाबूलाल मनीराम आरिफ सलाम नेमीचंद सलमान मुकेश असरफ शौकत आदि मौजूद रहे।