बीकानेर, 22 नवंबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरा रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रंगोली प्रतियोगिता के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मूर्ति सर्किल के चारों ओर ‘मतदान शिक्षा’ विषय को लेकर रंगोली बनाई और मतदाताओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सरिता स्वामी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तृप्ति वर्मा, द्वितीय स्थान सुनीता पंवार और कोमल देपावत तथा तृतीय स्थान पर मूलाराम गोपाल कुमार रहे। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ सुनीता व मधु चौधरी थे। इस प्रतियोगिता में डॉ. मैना निर्वाण, विनीत खत्री सुपरवाइजर देवेंद्र जाखड़, राजेश शर्मा व राजेंद्र पेंसिया मौजूद रहे। डॉ. सरिता स्वामी ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में श्रवण कुमार व गोपाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नंदनी द्विवेदी द्वितीय स्थान पर रही तथा भावना पंड्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. हितेश व्यास तथा डॉ संपत भादू रहे। इस अवसर पर डॉ. इंद्र सिंह राजपुरोहित, डॉ राजाराम, डॉ नंदिता सिंघवी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत मंगलवार को गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।