बीकानेर 21 नवंबर। साहित्य,संस्कृति,कला एवं पुरातत्व के लिए समर्पित इटली के महान विद्वान डॉ. एल.पी.टैस्सीटोरी की 102वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 4 दशकों से भी अधिक समय से उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं शब्दांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है | संस्था के शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि दोनों संस्थाओं की तरफ से 22 नवंबर 2021 सोमवार सुबह 10:00 बजे टैस्सीटोरी समाधि स्थल सर्किट हाउस के पास नगर के साहित्यकार एवं प्रबुद्ध जन पुष्पांजलि एवं शब्दांजलि के माध्यम से डॉ.एल.पी.टैस्सीटोरी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। . रंगा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ कवि कथाकार एवं राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा करेंगे जबकि मुख्य अतिथि समाजसेवी कवि नेमचन्द गहलोत होंगे।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ शाइर क़ासिम बीकानेरी होेंगे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी डॉ. फ़ारुक़ चौहान करेंगे ।