राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी ने बीकानेर सर्किट हाउस में संयुक्त प्रेस वार्ता को किया संबोधित।
निजी बिजली कम्पनियों के खिलाफ क्यों नहीं चल रही कल्ला जी की कलम
प्रत्येक विधानसभा में अशोक गहलोत ने बना रखे हैं कार्यवाहक मुख्यमंत्री
नियुक्तियों में पक्षपात और भाई भतीजावाद चरम परभाजपा दिखाएगी राज्य सरकार को आईना -अरुण चतुर्वेदी-
बीकानेर । उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को बीकानेर सर्किट हाउस में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के शासन में प्रदेश में सोलर माफिया, टैंकर माफिया, बजरी माफिया, पेपर लीक माफिया, अपराध माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर होने के साथ ही राजस्थान में अपराध का ग्राफ चरम पर है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से असमय जान गवाने वाले आम नागरिक सरकार से राहत पैकेज के लिए अभी तक भी घूम ही रहे थे कि अब लचर चिकित्सा व्यवस्थाओं के कारण पूरे प्रदेश में डेंगू का डंक फैल चुका है । संभाग मुख्यालय बीकानेर शहर में डेंगू का सर्वाधिक प्रसार है परंतु सरकार संसाधन जुटाने की बजाय आंकड़े छिपाने में लगी हुई है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 50,000 से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं और 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी है लेकिन राइट टू हेल्थ की बात करने वाले मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत प्रदेश के निजी अस्पतालों मे डेंगू मरीजों का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं । डेंगू जांच के लिए कहीं मशीन नहीं है तो कहीं किट नहीं है और दोनों हैं तो टेक्नीशियन नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5700 से ज्यादा नकली दवाइयों के सैंपल की जांच पेंडिंग है और उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही दवाइयों का बैच खत्म हो जाता है । राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत सिर्फ और सिर्फ चांदी कूटने का काम हो रहा है जो सरकार के माथे पर एक काला कलंक है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से राज्य की जनता से जनादेश प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और कांग्रेस मिनी बस जितनी संख्या में सिमट कर रह जाएगी क्योंकि अशोक गहलोत सदैव से अपनी पार्टी का सूपड़ा साफ करने के लिए जाने जाते हैं ।
राठौड़ ने कहा कि बजरी माफिया के अपराध की चपेट में आम नागरिक प्रतिदिन कुचले जा रहे हैं और सरकार को यह बताना चाहिए कि पूरे राज्य में कुल कितने लोगों को अभी तक बजरी माफिया द्वारा कुचला गया ।
प्रदेश में संस्थागत भ्रष्टाचार अपने चरम पर होने का आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत गृहमंत्री के रूप में पूरी तरह से नाकामयाब हैं तथा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वेट संबंधी गलत बयानबाजी करते हैं । राज्य सरकार की गलत नीतियों से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं और राज्य को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि महंगी बिजली दर और अन्य करों से उपभोक्ताओं पर भार बढ़ रहा है ।
ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी.डी.कल्ला पर तंज कसते हुए राठौड़ ने कहा कि बिजली निजीकरण के खिलाफ व्यापक विरोध करने वाले कल्ला जी अब चुप हैं और कम्पनी के खिलाफ उनकी कलम नहीं चल पा रही है । कल्ला जी ने बिजली कंपनी के निजीकरण का घोर विरोध कर जनता को मूर्ख बनाने का कार्य किया अब उन्हीं के मंत्रालय में यू-टर्न के साथ दौसा,करौली, नागौर और झुंझुनू में भी बिजली के निजीकरण की तैयारियां की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली कंपनियों के साथ अनुबंध रद्द किए गए हैं तो राजस्थान सरकार इन्हें रद्द करने से क्यों डर रही है ?
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक जिले में अलग अलग कार्यवाहक मुख्यमंत्री बना रखे हैं । गहलोत को अपमान की राजनीति को बंद कर और कोपभवन से बाहर निकलकर प्रदेश के विकास के लिए सभी को साथ लेकर विपक्ष की राय भी माननी चाहिए । उन्होंने हाल के उपचुनाव में राज्य सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया।
राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है और उन्हें रेगुलेशन और पानी की आपूर्ति नहीं मिल पा रही, सम्पूर्ण कर्ज माफ़ी अभी भी लंबित है । केंद्र द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के बजट का उपयोग ही नहीं किया जा रहा और प्रदेश में काम की नहीं बल्कि केवल नाम की सरकार है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार को जो भी नीतिगत निर्णय नहीं करना होता है उसे डॉ. बी.डी. कल्ला के नेतृत्व में एक कमेटी बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है और डॉ. कल्ला ठंडे बस्ते की मशीन बनकर रह गए हैं। उनके खुद के शहर में पानी टैंकर और बिजली माफिया सक्रिय हैं तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है सुपर स्पेशलिटी सेंटर को चालू नहीं किया जा रहा है
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में सरकार रामभरोसे चल रही है और यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है ।
चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने के मामले में युवाओं के साथ धोखा किया है और युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं ।
उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में हर नियुक्तियों में पक्षपात, रीट, एसआई, आरएएस परीक्षा में धांधली, मिलीभगत और भाई भतीजावाद के कांड चरम पर हैं ।
उन्होंने सरकार के बहुप्रचारित “प्रशासन शहरों के संग अभियान” पर तंज कसते हुए कहा कि ढोल नगाड़ों के साथ इस अभियान की शुरुआत के साथ धाराओं को जादू की छड़ी बताया गया था परंतु कुल बावन हजार आवेदनों में से केवल 40 लोगों को ही पट्टे मिलते हैं और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से फेल है। उन्होंने अभियान के लिए सरकार द्वारा नियुक्त नगर मित्रों को कांग्रेस के ही कार्यकर्ता बताते हुए इसे जनता को लूटने वाला कदम बताया ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना और जल जीवन मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू ही नहीं किया जाकर उन्हें शिथिल किया जा रहा है ताकि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इसका श्रेय ना मिल पाए ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं उच्चतम स्तर पर है और 70% घटनाएँ दलित बच्चियों के साथ हो रही हैं ।
कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है और मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधानसभा में एक मुख्यमंत्री बना रखा है जिनकी अनुशंसा और अनुमति के आधार पर ही सभी निर्णय लिए जा रहे हैं । सरकारी तंत्र पूरी तरह से भ्रष्टाचारी तंत्र बन चुका है और प्रदेश में आज तक ऐसी राजनीति नहीं देखी गई ।
पार्टी की आगामी योजनाओं और अभियान के बारे में बताते हुए उन्होंने सशक्त मंडल, बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए संगठनात्मक संरचना को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता के कार्यकर्ता आने वाले समय में मंडल, जिला और राज्य स्तर पर लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के निकम्मेपन के खिलाफ उन्हें आईना दिखाने का कार्य करेंगे ।
प्रेस वार्ता में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, भगवान सिंह मेड़तिया, अरुण जैन, नरेश नायक, मनीष आचार्य, सोहनलाल चांवरिया, नरसिंह सेवग, प्रोमिला गौतम, ज्योति विजयवर्गीय, विजय कुमार शर्मा, रामकुमार व्यास, राजेंद्र शर्मा, आनंद सोनी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।