बीकानेर,19 नवंबर। गंगाशहर के चौरड़िया चौक में एक खाली पड़े प्लॉट की दीवार गिर जाने से एक मजदूर घायल हो गया।पड़ोस के जेपी बोथरा ने बताया कि पिछले लंबे समय से इस खाली प्लॉट में लोग कचरा डाल रहे थे इसकी सूचना जमीन मालिक को लगातार दे रहे थे परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी और अंत में आज कचरे के दबाव में आई दीवार नीचे गिर गई जिसके मलबे से तीन मोटरसाइकिल दब गई और पास में ही चल रहे प्रोग्राम मैं काम कर रहे एक बिहारी मजदूर के हल्की चोट लग गई ।शुक्र है कोई जनहानि नहीं हुई।