बीकानेर 9 नवंबर । बीकानेर में आज मंगलवार को जोधपुर बाईपास स्थित गणेश होटल में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, वैशाली नगर विधायक जनाब मोहम्मद रफीक खान और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री विवेक बंसल फतेहपुर विधायक जनाब हाकम खान साहब सलावत खान साहब जनाब अश्क अली टाक के बीकानेर आगमन पर पूर्व महापौर और नगर विकास न्यास पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद , प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बैग, अनवर अजमेरी, स्माइल खिलजी, इमरान लोधी, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद साजिद आदि ने साफा शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया