बीकानेर 28 नवंबर । पीबीएम शल्य चिकित्सा विभाग की यूनिट 4th, डॉ मनोहर एल. दवाँ तथा उनकी टीम (डॉ सुन्दर, डॉ. तरुण, डॉ. नवीन) ने श्रीराम हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ. दिवाकर बंसल, डॉ. बलवान एवं टीम के सहयोग से 38 BMI (5 फीट एवं 90 किलो वजन) की एक मोटापे और थाईरोईड से पीड़ित महिला का सफलतापूर्वक दूरबीन द्वारा बैरीआट्रिक सर्जरी संपन्न की।
इस प्रकार के ऑपरेशन में भोजन की पोटली आमाशय को काट कर केले जैसा बना देते हैं जिससे कुछ माह पश्चात वजन पचास प्रतिशत तक कम हो जाता है, इसकी लागत करीब सवा लाख तक आती है जोकि प्राइवेट हॉस्पिटल से काफ़ी कम है।
प्रिंसीपल कंट्रोलर डॉ मुकेश आर्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार की आज्ञा से यह ऑपरेशन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया.
ऑपरेशन को सफल बनाने मे Anesthesia department हेड डॉ. सोनाली धवन एवं उनकी टीम डॉ नेहा, डॉ गरिमा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
ऑपरेशन थिएटर स्टाफ सरोज सिंहमार, आनंद, किशन कांत, अनूप एवं रमेश ने ऑपरेशन की तयारी से लेकर भारी भरकम मरीज को शिफ्ट कराने तक जरूरी कार्य संपन्न करवाए.
इससे पूर्व 2016 से 2018 के बीच 5 ऑपरेशन किए गए थे सभी मरीज एकदम स्वस्थ हैं