बीकानेर- खाजूवाला,13 नवंबर। विधानसभा से किसानों का प्रतिनिधि मण्डल पुर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिला जिसमें खाजूवाला पुगल छतरगढ तहसील में किसानों की खरीफ व रबी फसल का पुरा मुआवजा देने की मांग की किसानों ने मांग की रबी फसल मे नहरों में न पानी मिला न समय पर वर्षा हुई इस कारण खाजूवाला में अकाल घोषित किया गया लेकिन फसल का बीमा कम्पनियों ने KCC के समय प्रीमियर काट लिया लेकिन मुआवजा नहीं मिला रहा है किसानों की मांग थी कि एक ही चक मे जहां पुरी फसल खराब हो चुकी है वहां कुछ किसानों को बीमा राशि मिली है और पास वाले किसानों को बीमा राशि नहीं मिली इस प्रकार बीमा कम्पनियां मनमानी कर रहीं हैं यह बीमा कम्पनियां बीमा का प्रीमियम जमा करने वाले बैंक व बीमा कम्पनियां किसानों के साथ मनमानी कर रहे है सरकार को इसके लिए बीमा कम्पनियों व बैंकों को पाबन्द करना चाहिए।
पुर्व विधायक डॉ मेघवाल ने मांग कि बीमा से वच्छित रहे किसानो को सरकार बीमा कम्पनियों को पाबंद कर बीमा राशि देकर राहत प्रदान करें। साथ सरकार ही सरकार सुनिश्चित करें कि तहसील प्रशासन गिरधारी करवाते समय किसानों के हक का पुरा ध्यान रखें।
बाद कलेक्टर सभा हाल मे खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, बीछ्वाल के किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं एग्रीकल्चर डीडी श्री कैलाश चौधरी के साथ फसल बीमा व मुआवजा को लेकर विस्तार से चर्चा की इनकी समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों से समाधान करने का आश्वासन दिया
प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थानसिह भाटी खाजुवाला प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरडा भाजपा खाजूवाला मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिन्धु भाजपा छतरगढ मण्डल अध्यक्ष राजु राईका भाजपा बीछवाल मण्डल अध्यक्ष तोलाराम कुकणा भारतीय किसान सघ जिलाध्यक्ष कैलाश जाजडा पुर्व सरपंच माधोसिंह भाटी किसान नेता प्रशांत विश्नोई किसान नेता शिवदत्त सिगड राकेश सहोत्रा भवानी सिंह सहित किसान शामिल हुए।