बीकानेर 29 नवंबर । एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) की तरफ से 12, 19 और 26 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में आठवीं से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
एएमपी के जावेद सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के तीन वर्ग बनाए गए हैं और तीन दिन ये प्रतियोगिता परीक्षा होगी। ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में लगभग 20 लाख रुपए के पुरस्कार और छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है और इसकी अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।