बीकानेर, 01 नवंबर । अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र के संस्थापक मनीष विधानी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर मंत्रालयिक खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट को शामिल करने की मांग की है विधानी ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की खेलकूद की भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए मंत्रालयिक कर्मचारियों की क्रिकेट के प्रति रुचि है शिक्षा विभागये मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाकी सभी गेम है परंतु क्रिकेट नहीं होने से युवा मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो रही है, स्वतंत्र महासंघ के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत ने कहा कि कर्मचारियों में खेल भावना जागृत होने के कारणों को मध्यनजर रखते हुए संगठन आपसे मांग करता है कि आगामी मंत्रालयिक की शिक्षा विभागीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता जिला स्तर मंडल स्तर तथा उसके बाद राज्य स्तरीय आयोजित होने की संभावना है उसमें क्रिकेट को शामिल किया जाए।