बीकानेर 16 नवम्बर- सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित रूपसुन्दरी 2021 प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत वर्ष में खिताब अपने नाम करने वाली श्रीकोलायत निवासी श्रीमती प्रिया शर्मा को आज फाउंडेशन द्वारा खिताब प्रदान किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि प्रिया शर्मा एक नेक सुशील महिला है जिन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति की विरासत को जीवंतता प्रदान करते हुए इस प्रतियोगिता के महत्व को भारतीय पारम्परिक परिधानों से सुशोभित करते हुए यह प्रदर्शित किया कि भारतीय परिधानों में सौंदर्य अधिक प्रभावशाली परिलक्षित होता है।
प्रिया शर्मा को खिताब प्रदत करते हुए उनके सम्मान में कहा कि
“शुभकामनाओं के साथ फाउंडेशन दे रहा खिताब
संसार मे छा जाओ तुम बनकर आफताब”
सम्मान कार्यक्रम में सचिव श्री आर.के.शर्मा, भाजपा ओबीसी जिलाध्यक्ष श्री पुरषोतम सेवक, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्यदेव शर्मा,श्री सत्यनारायण शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती मीना देवी, सुश्री पूर्वा शर्मा, जितेंद भोजक, खुश, श्रीमती सरोज देवी शर्मा ने सम्मान करते हुए श्रीमती प्रिया शर्मा को पुष्पहार, श्रीफल, चुनरी,अभिनंदन पत्र, मुकुट भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाये प्रेषित की। इस अवसर पर प्रिया शर्मा ने कहा कि वो फाउंडेशन के ह्रदय से आभार प्रकट करती है सम्मानित करने के लिए और जब भी मौका पड़ेगा वो खुद भारतीय परंपराओं को नवयुवतियों में जाग्रत करने का कार्य करेगी।