बीकानेर 23 नवंबर।नगर विकास न्यास की अनदेखी का शिकार मुरलीधर व्यास नगर,आमजन कह रहा मुरलिया गांव है यह कॉलोनी। वार्ड पार्षद सुभाष आर्य ने बताया कि यह कॉलोनी बीकानेर पश्चिम क्षेत्र की, नगर विकास न्यास की सबसे बड़ी कालोनी और न्यास को सर्वाधिक रेवेन्यू देने वाली कालोनी मुरलीधर व्यास नगर की स्थिति सोचनीय है। मुख्य मार्ग पर ही अनेक स्थानों पर नाला क्षतिग्रस्त है मुरलीधर व्यास नगर में प्रवेश करते ही यह नाला लंबे समय से क्षतिग्रस्त है बार-बार प्रशासन को अवगत करवाया गया,कल रात, आसपास के दूकानदारो के अनुसार अनजान ट्रक वाले ने रही सही दिवार को भी हानि पहूंचा दी, प्रशासन से बारंबार विनम आग्रह किया गया कि शीघ्रातिशीघ्र मुरलीधर व्यास नगर के नालों को ठीक करवाने हेतु सहयोग करें अन्यथा किसी भी प्रकार की जन धन की हानि की आशंका सदैव बनी रहती है परंतु आज तक स्थिति सुधार हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई ,,,, क्यों, मुरलीधर व्यास नगर की जनता कारण जानना चाहती है।