बीकानेर,17 नवम्बर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार युवा वर्ग की ओर से बुधवार को बीमारी से पीड़ित रोगियों को आन काल pbm अस्पताल पहुंचकर अनुकरणीय कार्य करते हुए रक्तदान महादान में जागृृति दिखाई है। जहाँ महेश सोनी ने अपनी स्वर्गीय माताश्री की स्मृति पर डेंगू पेशेंट के लिए विकट ब्लड गृप A- sdp डोनेशन करके श्रद्धांजलि अर्पित की वही दूसरी ओर काॅल करने पर श्रवण उर्फ रवि सोनी,राम सोनी,नंदलालसोनी, धीरज,राजेश सोनी अशोक सोनी सभी ने 1-1 यूनिट Rdp ब्लड डोनेट किया वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी ने बताया कि समाज के युवाओं में अभी की विकट बीमारी डेंगू के देखते हुए रक्तदान करने की जागृति आई है।और उन्होंने बताया कि युवा वर्ग का बहुत बड़ा समूह रक्तदान की मुहिम में बढ़ चढ़ कर शामिल हों रहे है व ब्लड डोनेट के लिए आगे आ रहे है। नंदलाल ने केवल रक्त देने के लिए मूडसर गांव से एक घंटे में पहुंचकर रक्तदान किया।