बीकानेर, 27 नवंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बीकानेर द्वारा 29 नवंबर को स्व. सुभाष चंद्र सुथार, स्व.कैलाश कुमार सुथार एवं स्वर्गीय डूंगरमल सुथार की स्मृति तथा स्वर्गीय बृजमोहन पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के पोस्टर का विमोचन शनिवार को मंडल प्रशिक्षण केंद्र पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, चंचल चौधरी संतोष कौर संधू, हडमान दान और रोवर रेंजर द्वारा किया गया। भाटी ने उपस्थित रोवर रेंजर के साथ सभी लोगों से अधिकाधिक रक्तदान किए जाने की अपील की। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी के अनुसार रक्तदान शिविर 29 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ब्लड सेंटर (नया भवन), हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के पास, पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में आयोजित किया जाएगा। शिविर संयोजक केसरी चंद सुथार के अनुसार शिविर में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर, एचडीएफसी बैंक,आदित्य बिरला सन इंश्योरेंस आदि का भी सहयोग रहेगा।