बीकानेर 29 नवंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट – गाइड स्थानीय संघ बीकानेर के तत्वावधान में स्व: सुभाष चंद्र सुथार, स्व.कैलाश कुमार सुथार एवं स्वर्गीय डूंगरमल सुथार की स्मृति में सोमवार को पीबीएम नया ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 80 लोगो ने रक्तदान किया ।
संघ के पूर्व सचिव स्व: बृजमोहन पुरोहित को समर्पित इस रक्तदान शिविर में स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं राज्य मुख्यालय, जयपुर की उप प्रधान डॉ विमला डुकवाल ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में पूर्व मंडल सचिव अशोक कुमार खन्ना, मंडल चीफ कमिश्नर विजय शंकर आचार्य, वरिष्ठ बैंक कर्मचारी नेता वाई के शर्मा योगी , सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट)मान महेंद्र सिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा, सी ओ (गाइड) ज्योतिरानी महात्मा, स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी, मंडल उप प्रधान के सी सुथार, आयोजन सचिव मांगीलाल सुथार, रोवर लीडर पंकज भटनागर, कन्हैलाल पुरोहित ,वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने अपने विचार रखे । शिविर में श्री गोपाल सुथार एवं श्रीप्रकाश सुथार ने कहा कि युवाओं द्वारा अधिकाधिक संख्या में रक्तदान करना सुथार बंधुओ ओर स्व: पुरोहित को सच्ची श्रद्धांजलि है ।
कार्यक्रम में मंडल सचिव देवानन्द पुरोहित ने रोवर रेंजर के साथ सभी लोगों से अधिकाधिक रक्तदान किए जाने की अपील की। एचडीएफ
सी बैंक के प्रवन्धक जितेंद पुरोहित ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी के अनुसार रक्तदान शिविर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ब्लड सेंटर (नया भवन), हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के पास, पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया । जिसमे ब्लड सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ एन एल महावर डॉ कुलदीप मेहरा के साथ उनकी टीम ने उत्साह से भाग लिया ।
युवाओ की जोशीली भागीदारी शिविर संयोजक केसरी चंद सुथार के अनुसार शिविर में निखिल आचार्य, निरंजन, विनीत मोदी, सीताराम, यशवर्द्धन, योगेश स्वामी, रवि, निरमा, इशिता, दीनदयाल, राधिका जोशी, प्रभु गहलोत ने रक्तदान करके सेवाएं प्रदान की । शिविर में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर, एचडीएफसी बैंक,आदित्य बिरला सन इंश्योरेंस का सहयोग रहा ।