जयपुर, 15 नवंबर।
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने श्री खेमराज सेवानिवृत्त आईएएस की अध्यक्षता में गठित “कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति” के समक्ष समस्त कर्मचारियों से संबंधित मांगों को प्रस्तुत किया।
महासंघ के अध्यक्ष विजय सिंह धाकड़ ने बताया कि महासंघ द्वारा NPS को समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, समय- बद्ध पदोन्नति देने, पे लेवल मर्ज करने, अनुसूची 5 में संशोधन वापस लेने सहित मंत्रालयिक संवर्ग प्रबोधक, नर्सेज, प्रयोगशाला सहायक, लेखा संवर्ग, अध्यापक संवर्ग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व अन्य संवर्ग की विभिन्न मांगों पर समिति को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा तर्क सहित अपना पक्ष रखा।
महासंघ के महामंत्री राकेश शर्मा ने बताया कि सरकार को प्रस्तुत ज्ञापन में मांगे।
1- अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पूर्व पेंशन यथावत रखने
2-अनुसूची 5 में किए गए संशोधनों को रद्द किए जाने
3- मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ठ लिपिक की ग्रेड पे में संशोधन कर उच्चतर ग्रेड पर देने
4-समयबद्ध पदोन्नति 7/14/21/28 वर्ष की सेवा पर स्वीकृति किए जाने 5-ग्रेड पे 3600 को समाप्त कर केंद्र के ग्रेड पे के समान पे मैट्रिक्स निर्धारित करने
6-न्यूनतम वेतन केंद्र के समान 18000 किए जाने
7-पे लेबल की संख्या केंद्र के समान 18 किए जाने
8- सातवें वेतनमान के समस्त परिलाभ केंद्र के समान 1-1- 2016 से नगद दिए जाने
9- पूर्ण पेंशन हेतु सेवा अवधि 28 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किए जाने 10-राज कर्मचारी की मृत्यु पर मृत्यु तिथि से 10 वर्ष तक केंद्र के समान पूर्ण पेंशन दिए जाने
11- राज्य कर्मचारियों हेतु ट्रांसपोर्ट भत्ता स्वीकृत किए जाने
12-राज्य सेवा के अधिकारियों को 9/18/27 वर्ष की सेवा पर एसीपी स्वीकृत किए जाने
13-नवीन नियुक्ति पर स्थिर वेतन के स्थान पर नियमित वेतन श्रंखला स्वीकृत किए जाने
14-प्रबोधक को को वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति दिए जाने की अधिसूचना जारी करने
15-राजस्थान अधीनस्थ सेवा के कनिष्ठ लेखाकार को 4200 ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने
16-प्रयोगशाला सहायक से अध्यापक पद पर समायोजित किए गए कार्मिकों को अध्यापक के सामान 9/18/27 की सेवा पर ग्रेड पे एसीपी के रूप में दिए जाने
17- सहायक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती
18- नर्सेज संवर्ग के पद नाम परिवर्तन आदि विभिन्न मांगों के विषय में अपना ज्ञापन प्रस्तुत किया
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय सिंह धाकड़, महामंत्री राकेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत कुमार, सदस्य राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ सरोज यादव, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य मधुसूदन जोशी, जयपुर जिला मंत्री गजेंद्र यादव उपस्थित रहे