राजाराम स्वर्णकार को डॉ एल पी तैस्सितोरी की तैस्सितोरी अवार्ड
बीकानेर 13 अक्टूबर | सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट, बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डॉ एल.पी.तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष राजस्थानी भाषा को सहयोग करने वाले साहित्यकार को तैस्सितोरी अवार्ड दिया जाता है । इसी श्रृंखला में डॉ.एल.पी.तैस्सीतोरी की 134 वीं जयंती पर इस वर्ष के तैस्सितोरी अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है ।
सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट के मानद सचिव कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि वर्ष 2021 का तैस्सितोरी अवार्ड राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कवि – कथाकार राजाराम स्वर्णकार को उनके द्वारा राजस्थानी भाषा में दिए जा रहे योगदान को रेखांकित करते हुए अर्पित किया जाएगा । जोशी ने बताया कि डॉ.एल.पी. तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों 13 दिसम्बर को तैस्सितोरी अवार्ड स्वर्णकार को अर्पित किया जाएगा ।
जोशी ने बताया कि राजाराम स्वर्णकार की अब तक विभिन्न विधाओं में छ: पुस्तकें प्रकाशित है | मुळकतो मून : खणकता सबद पुस्तक में प्रकाशित काव्य रचनाओं ने आम पाठक का दिल जीत लिया | जोशी ने बताया कि स्वर्णकार ने देश के विभिन्न साहित्यकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करते हुए दो पुस्तकें प्रकाशित है इन पुस्तकों में 62 सख्शियतों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से लिखा गया है |
राजेन्द्र जोशी
मानद सचिव
मो.न. 9829032181