बीकानेर, 5 नवंबर । जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि महिला एवम् पुरुष वर्ग के बास्केटबॉल की टीम राज्य स्तरीय सीनियर टूर्नामेंट जिला हनुमानगढ़ में ( दिनांक 6 से 9 नवंबर तक )भाग लेने जा रही है | बालिका वर्ग की कप्तान निशा लिंबा, मानसी पारीक ,राधा बिश्नोई , निधि शर्मा , निकिता मोनिका , परेक्षा , संजू , संयोगिता प्रियंका , जेबा , देवांशी और महिला वर्ग की कोच संपत राठौड़ है एवम् पुरुष वर्ग में कप्तान दिलीप बिश्नोई ,दानवीर , भगवान सिंह रघुवीर ,गौरव , जयंत , ऋषि गहलोत, कुणाल , प्रदीप, निलेश यशवीर , अजय पाल सिंह और पुरुष वर्ग के कोच माधो सिंह मैनेजर नरेंद्र गहलोत ,भेरूरतन पुरोहित है |