बीकानेर, 21 नवंबर । रातीघाटी शोध एवं विकास समिति के महामंत्री ओम नारायण श्रीमाली ने बताया कि रातीघाटी युद्ध का 488 वां विजय दिवस दिनांक 24 नवम्बर बुधवार को प्रात: 9 से 10 बजे तक सौभागदीप दुर्ग – वर्तमान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में मनाया जावेगा।
इस विजय दिवस में रातीघाटी युद्ध में शहीद हुए हजारों योद्धाओं को पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी जावेगी।
उल्लेखनीय है कि इसी श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में राव जैतसी ने लाहौर के अधिपति कामरां को परास्त किया था।
श्रीमाली ने सभी नागरिकों से अपील की है कि शहीदों को पुष्पार्पण पूर्वक श्रद्धांजलि देने के लिए अवश्य पधारें।