बीकानेर, 15 नवंबर । प्रशासन गांव के संग के दौरान रिडमलसर विकास मंच ने शिवबाडी राजस्व गांव से अलग कर रिडमलसर सिपाहीयान को अलग राजस्व गांव बनाने का आग्रह किया है।
गांव रिडमलसर सिपाहीयान जो 1993-94 को राजस्व ग्राम घोषित हुआ था आज तक इस क्षेत्र की ना गिरदावरी नहीं बनी ओर ना जमाबंदी ओर ना हीं नक्शा तैयार हुआ। इस बात को लेकर रिडमलसर विकास मंच के अध्यक्ष जावेद मांगलिया ने प्रशासन गाँवो के संग ग्राम पंचायत रिडमलसर मे आयोजित केम्प मे प्रभारी को ज्ञापन देकर इसे जल्द से जल्द एक पुण राजस्व गांव की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग रखी s d m बीकानेर ने इस समस्या को जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।