बीकानेर, 09 नवंबर । बीकानेर शहर में डेंगू बुखार जिस तरह विकराल हुआ है पीबीएम हॉस्पिटल में संसाधनों की कमी से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है डेंगू रोकथाम में सहयोग में आने वाले उपकरणों की कमी को देखते हुए पूर्व विधानसभा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पीबीएम हॉस्पिटल में डेंगू रोकथाम को लेकर 50 लाख के उपकरणों की अनुशंषा विधायक निधि कोष से की है ये उपकरण डेंगू की जांच और इलाज में मददगार साबित होंगे विधायक सिद्धि कुमारी की ओर से स्वीकृत राशि से सीबीसी जांच मशीन, ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर के साथ जरूरत के उपकरणों से डेंगू के मरीजों को राहत मिलेगी।