बीकानेर 28 नवम्बर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा प्रस्तावित 9 दिसम्बर 2021 वार गुरुवार को गजनेर रोड स्थित लक्ष्मी हेरीटेज में विप्र समाज की महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में ई पोर्टल लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज पंडित धर्मकांटा स्थित कार्यलय में मुख्य वक्ता वीसीसीआई चेयरमैन सीए सुधीष शर्मा,जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास की अध्यक्षता एवं प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के संयोजन में तैयारी बैठक हेतु विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के मुख्य संगठन, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई ।
राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी दीपक पारीक ने कहा कि संगठन का प्रयास है की विप्र समाज की महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के माध्यम से लघु कुटिल उधोगो का बढ़ावा देने हेतु एक अभिनव पहल है प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से समाज मे जनसम्पर्क किया जाएगा ।
वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा ने कहा ई पोर्टल लोकार्पण के बाद शिक्षा,लघु उधोग एवं आर्थिक प्रयासों के लिए संचालित छोटे और बड़े व्यापारो का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा प्रत्येक क्षेत्र की महिलाओ को आत्मबल मजबूती हेतु ये कदम कारगर सिद्ध होगा ।
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री आशा पारीक,महिला अध्यक्ष सुनीता पारीक,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.मीना आसोपा, नगर निगम पार्षद सुधा आचार्य ने संयुक्त रूप से कहा समाज की प्रत्येक महिला की भागीदारी इस कार्यक्रम में सुनिश्चित हो इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से महिला प्रकोष्ठ अनेको आयामो के साथ प्रयासरत रहेगी ।
विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रो में जनसंपर्क हेतु युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल, गोपाल व्यास,रघुवीर उपाध्याय, मोहित जाजड़ा,प्रदेश सचिव अरुण कल्ला के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
महिला प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,लक्ष्मी कश्यप,रतनी आसोपा,सीमा मिश्रा,सीमा पारीक,सुनीता पारीक,विमला उपाध्याय (कोलासर) के संयोजन में सक्रिय मातृशक्ति की गरिमामयी उपस्थिति हो इस हेतु उपरोक्त महिलाओं के नेतृत्व में एक अलग टीम गठित कर कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है ।
विफा शहर जिला महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि बैठक में युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी आर. एस. हर्ष,रघुवीर उपाध्याय, पुखराज पाईवाल,राजकुमार पारीक,अरविंद व्यास (राजा), नंदकिशोर गालरिया, आशीष दाधीच,अरुण कल्ला,हेमन्त कुमार शर्मा,छोटूलाल चुरा,मयंक जोशी,मन्मथ नारायण आचार्य,योगेश रंगा, अशोक ओझा,रवि पारीक,मोहित जाजड़ा,जिंतेंद्र भादाणी,गोपाल व्यास,नेमीचंद पाणेचा,पीयूष जोशी,विजय ओझा,केसी ओझा,देवेंद्र उपाध्याय, मनीष जोशी,रमेश जाजड़ा,बिरजू प्यारे आदि सक्रिय विप्र बन्धु उपस्थित रहे और प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के किए संकल्पित हुए ।