बीकानेर, 3 नवम्बर। हेल्पेज इंडिया, की ओर से बुधवार छोटी दीपावली के दिन एस.डी.काॅन्वेंट की ओर से सोफिया स्कूल के पास संचालित शांति निवास वृृद्ध आश्रम व वृृंदावन एकलेव के अपना घर आश्रम में दीपोत्सव मनाया गया। निवाश्रितों ने गीत, भजन की प्रस्तुतियां दी तथा रंगोली सजाई गई तथा दीपजलाएं और फूलझड़ी व ग्रीन पटाखें छोड़कर खुशियां मनाई।
हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भरत राजपाल, शांति निवास वृृद्ध आश्रम के डेस्टिट्यूट ऑफ फ्रेण्डस सोसायटी के पूर्व सचिव, वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी, प्रभारी सिस्टर रोजमैरी, मैरीन, लिसमी, डालिया, सरला ने दीपोत्सव के महत्व को उजागर किया। सोनी ने हेल्पेज इंडिया की ओर से पूर्व में आश्रम में सुलभ करवाएं गए फिजियोथैरेपी उपकरणों, चिकित्सा सेवा और बुधवार को दीपोत्सव मनाने के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर वृृद्धजनों को मिठाई खिलाई गई तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य के बारे कामना की गई। हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भरत राजपाल ने बताया कि शीध्र ही संस्थान की ओर से पुनः चिकित्सा सेवा शुरू की जाएगी।