बीकानेर 18 नवम्बर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पखवाड़ा के तहत बीकानेर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अंतर्गत चारो ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा वार्ड वार जनजागरण यात्रा के तहत आम जन का मंहगाई के विरोध में गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है खासतौर से महिलाओं ने रसोई गैस के दामो को लेकर यहां तक कह दिया कि रसोई गैस के दामो ने हमारा दम निकाल दिया है अब आगामी 2024 के आम चुनावों में हम अपनी विरोध की ताकत दिखाएंगे फिर से सब्सिडी चालू करने के केंद्र सरकारकी घोषणा को आमजन ने कहा कि इस बार धोखे में नही आएंगे चुनाव जीतने की खातिर ये झुनझुना है जो चुनाव जीतने के बाद फिर से मंहगाई की तरफ धकेल देंगे।
बेरोजगारी पर भी आमजन केंद्र सरकार से आरपार के फैसला करने को तैयार है।
आज पूर्व विधानसभा के ए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मनोज चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष मगन पणेचा के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 47 और 48 में जनजगरण अभियान चलाया गया
जिसमे श्रीलाल गहलोत, गौरव जाजड़ा राजेन्द्र जी मासूक अली श्याम सुथार भूपेंद्र सोनी गोविंद शेखावत आदि के साथ ब्लॉक के पदधिकारी शामिल थे।।
पूर्व विधानसभा बी ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी हरिशंकर नायक, अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा के नेतृत्वमे सरदार अमरीक सिंह,महेंद्र सिंह सोढा, भवानीशंकर कौशिक, आज़म अली मनीष खान सहित ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 64 व 65 में जनजगरण कार्यक्रमायोजित किये। पश्चिम विधानसभा बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में वार्ड संख्या 25 26 एवं 27 में आमजन को केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों से अवगत करवाया
बी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यक्रम में बिशनाराम सियाग, हंसराज विश्नोई, कैलाश गहलोत, देवेंद्र सोनी, रूपाराम गोदारा, रामनिवास सुमित जोशी, सफी गुर्जर, दुर्गादत्त गहलोत सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे। बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 19 नवम्बर 2021 को दोपहर 4.30 बजे कोटगेट से इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पब्लिक पार्क तक पदयात्रा का कार्यक्रम रखा गया है
जिसमे जिला कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, अग्रिम संगठनों, विभाग और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता और कांग्रेस के पार्षद गण शामिल होंगे।