बीकानेर, 20 नवंबर।
फ़्रेण्ड्स एकता संस्थान की जानिब से हर साल शहीद दिवस 19 दिसम्बर को होने वाले सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली अदब की तीन शख्सियतों का इंतिख़ाब (चयन) कर लिया गया है।
संस्थान की तरफ़ से चयन समिति का गठन किया गया और संस्थान कार्यालय में राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार जनाब कमल रंगा साहिब की अध्यक्षता में उर्दू शाइर, साहित्यकार जनाब डॉ. ज़िया उल हसन क़ादरी, क़ासिम बीकानेरी, हिन्दी कवि, साहित्यकार जनाब हनुमंत गौड, कैलाश टाक ने हिन्दी, उर्दू, राजस्थानी के तमाम पुरुष, महिला साहित्यकारों की अदबी ख़िदमात पर ग़ौरो-फ़िक्र करते हुए हिन्दी साहित्य के लिए देश के वरिष्ठ साहित्यकार *जनाब मालचन्द तिवाड़ी साहब,* राजस्थानी भाषा साहित्य के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मदन सैनी साहिब, उर्दू अदब की ख़िदमात के लिए शाइर, साहित्यकार जनाब *असद अली “असद”* को इस बार *शहीदे-आ़ज़म अशफ़ाक उल्लाह ख़ान सम्मान 2021* पेश करने का फ़ैसला लिया।
चयन समिति के अध्यक्ष जनाब कमल रंगा साहिब और डॉ. ज़िया उल हसन क़ादरी साहिब ने संयुक्त रूप से इस साल शहीद दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम करने का फ़ैसला भी संस्थान को सुनाया और ये तैय हुआ कि 19 दिसम्बर को 2021 को सम्मान समारोह होगा और 20 दिसम्बर 2021 को कवि सम्मेलन, मुशायरा रखा जाएगा।
*वली मुहम्मद ग़ौरी रज़वी “वली”*
*अध्यक्ष : फ़्रेण्ड्स एकता संस्थान, बीकानेर*
*कार्यालय : नज़ीर ग़ौरी मार्केट सिटी कोतवाली के पास, नया कुआं बीकानेर।*