बीकानेर, 29 नवंबर। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का 60 वा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन पेंशनर समाज भवन, कोष कार्यालय के सामने,बीकानेर में आयोजित किया गया। दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन की अध्यक्षता अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण पवार ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास बीकानेर के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व महापौर नगर निगम बीकानेर हाजी मकसूद अहमद एवं विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा थे ।दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा,जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधितकरते हुए कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए ,साथ ही शिक्षा जगत में नवाचारों पर भी अपने विचार रखे। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य ने ऑनलाइन शिक्षा पर कहा कि ऑनलाइन शिक्षा से सरकारी विद्यालयों के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है साथ ही इससे निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को भी नुकसान हुआ है गत 2 वर्ष से कोरोना काल के कारण छात्रों की पढ़ाई बिल्कुल चौपट हो चुकी है।
अतः राज्य सरकार को इस संबंध में भी कोई विचार करना चाहिए। प्रांतीय महामंत्री यतीश वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए शिक्षकों से अनावश्यक कार्य लिए जा रहे हैं, आज प्रत्येक शिक्षक को ऑनलाइन काम करते-करते ऑफलाइन का समय ही नहीं मिलता वह अपनी कक्षा में भी मोबाइल पर ही काम करता रहता है ऐसी परिस्थिति में शिक्षा में गुणात्मक सुधार की परिकल्पना करना असंभव है। सरकारी विद्यालयों में संसाधनों का अभाव है तथा दूरदराज के क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या भी रहती है सरकार को चाहिए कि वह कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रों की वार्षिक परीक्षा भी समय से पूर्व यथा मार्च तक करवा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि हाजी मकसूद अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसे मैं राज्य सरकार तक पहुंच आऊंगा और आपकी समस्याओं का निदान कराने में हर वक्त आप लोगों के साथ हूं ।अध्यक्ष भाषण में सत्यनारायण पवार ने कहा की आज राजस्थान में ही नहीं संपूर्ण भारत में गत 2 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक ग्रहण सा लगा हुआ है जो आप शिक्षक ही इसे दूर कर सकते हैं एवं इसमें राज्य सरकार को भी आप लोगों को भी मदद करनी चाहिए।कार्यक्रम के द्वितीय चरण में
सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें शिक्षा जगत से दीपक जोशी,मोहम्मद आरिफ,ओम आचार्य,आशाराम जोशी,मोहम्मद इलियास जोइया,अनिल वर्मा ,सुभाष आचार्य,सत्यनारायण व्यास का माल्यार्पण, मोमेंटो ओर दुपट्टा ओढ़कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु विभिन्न पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।