साइकिल यात्रा द्वारा भारत भ्रमण
बीकानेर, 02 नवंबर । रोटरी क्लब की युवा ब्रांच रोट्रेक्ट क्लब बेंगलुरु से साइकिल यात्रा पर निकले युवाओ का रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के पदाधिकारियों ने स्वागत किया प्रान्त पाल निर्वाचित राजेश चुरा ने बताया कि इस अवसर पर हेमंत वाई.बी.(्र 24 वर्ष )और धनुष एम बेंगलुरु( 23 वर्ष )से अब तक 11240 किलोमीटर की यात्रा कर आज बीकानेर पहुंचे हैं।
क्लब अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने बताया कि कुल 24000 किलोमीटर की यात्रा कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएंगे क्लब सचिव मेहुल पुरोहित ने बताया कि 220 दिन में कुल 29 राज्यों व तीन यूनियन टेरेटरी को यह यूवा पूरा करेंगे युवाओ ने 11 जुलाई 2021 को बैंगलोर से यात्रा प्रारंभ की जो आज 02 नवंबर को बीकानेर पहुँचे कल सुबह पोकरण, जैसलमेर व अन्य स्थानों से यह यात्रा आगे जारी रहेगी।
युवाओ का मूल उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग की समस्या एवं एजुकेशन लिट्रेसी को बढ़ावा देना है साथियों की सोच और जज्बे को हम सलाम करते है इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष, कमल राठी, इरा गुप्ता और भानु जिंदल उपस्थित रहे।