बीकानेर, 22 नवंबर। बीकानेर। प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली सोमवार को देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। जूली का देशनोक पहुंचने पर कांग्रेसियों ने स्वागत किया और नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी। बीकानेर नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, देशनोक नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश मूंधड़ा, कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह रायसर और अनवर अजमेरी ने मंत्री टीकाराम जूली का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि वे पिछले 11 सालों से लगातार देशनोक दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और यहां आकर सुकून मिलता है। ओर कहा कि जब मैं पहली बार जिला प्रमुख बना था तब देशनोक दर्शन के लिए आया था और जब भी नई जिम्मेदारी मिली है तब देशनोक आया हूं। इस दौरान मंत्री जूली ने हाजी मकसूद अहमद और गांव के नेता जितेंद्र सिंह आए सर के साथ बीकानेर में कांग्रेस के संगठन को लेकर चर्चा की। और विभाग से संबंधित कामकाज को वंचित शोषित पिछड़े वर्ग को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए किसी भी तरह की परेशानी होने पर उसे तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया साथ ही आश्वासन दिया। इस दौरान मकसूद अहमद ने मंत्री टीकाराम को बीकानेर आने का न्योता दिया जिस पर मंत्री ने जल्द ही विभागीय कार्यक्रम मे आने की बात कही।