साहसी ओजस्वी बिस्सा ने नोंवी बार प्लेटलेटस दान की।

0
427

बीकानेर,20 नवंबर।
श्रीडूंगरगढ़ से आई डेंगू से अस्वस्थ मातृशक्ति बालिका के लिए प्लेटलेट्स की अति आवश्यकता होने पर समिति के पदाधिकारी रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी जी ने रक्तवीरों से इस पुण्य कर्म के लिए आव्हान किया। तब समिति के नियमित प्लेट्लेट्स दाता रक्तमित्र ओजस्वी बिस्सा पुत्र स्व. मगन बिस्सा ने पीबीएम ब्लड बैंक का रूख किया और प्लेटलेट्स दान के लिए जरूरी चेकअप करवाएं। एक बार फिर चेकअप में पूर्ण रूप से सफल रक्तमित्र ओजस्वी बिस्सा को पावन प्लेटलेट्स देने का अवसर मिला और जीवन का कुल नौवां प्लेटलेट्स (09th SDP) दान दिया। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं रक्तदाताओं ने रक्तवीर ओजस्वी बिस्सा के इस नेक कार्य पर आभार व्यक्त किया।