बीकानेर 28 नवंबर । शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल एवं अनिल धानुका ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व, मिला स्कूल लीडरशिप अवार्ड बीकानेर। प्राईवेट स्कूलों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल्स वेलफेअर एसोसिएशन, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में 27 नवंबर को एक दिवसीय स्कूल लीडर्स सम्मिट “मंथन” अंबाला केंट, हरियाणा के बी पी एस प्लेटेरिअम में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक विभिन्न सत्रों में आयोजित की गयी। हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्रीमान् बंडारू दत्तात्रेय के मुख्य आतिथ्य, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और सुपर – 30, बिहार के संस्थापक आनंद कुमार के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न इस सम्मिट में बीकानेर के शिक्षाविद् गिरिराज खैरीवाल और सूरतगढ़, श्रीगंगानगर के अनिल धानुका नेे राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व, निर्देशन और अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मिट में स्कूल्स हितों के लिए विभिन्न मुद्दों पर विशद चर्चा परिचर्चा की गयी। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में प्राईवेट स्कूल्स के उल्लेखनीय योगदान की सराहना सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से की।
इस सम्मिट में हुए विशद और व्यापक मंथन से शिक्षा के समाज में उल्लेखनीय योगदान को उजागर करने के लिए एक विशेष नारे का उद्भव हुआ ” जय जवान, जय किसान, जय शिक्षक”। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभावी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। इस अवसर पर एक्जिबिशन तथा अवार्ड वितरण समारोह भी आयोजित किया गया। प्रााईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), राजस्थान के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, स्वयं सेवी शिक्षण संस्था संघ, राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल धानुका, यूनिवर्सिटी आफ लंदन की प्रोफेसर तथा भारत के सर्वाधिक बच्चों वाली स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ की सी ई ओ डॉ गीता गांधी, उतर प्रदेश प्राईवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव, हिमाचल प्रदेश प्राईवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गुलशन कुमार, हैदराबाद के डा मधूसुदन, इंटरनेशनल अफेयर्स एडवाईजर डॉ परम ज्योति, क्वालिटी एज्यूकेशन एक्सपर्ट तूलसी विष्णु प्रसाद इत्यादि अनेक शिक्षाविदों को स्कूल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप ममेंटो और शाल प्रदान किए गए। इस सम्मिट में देश भर से लगभग 500 से अधिक शिक्षाविद् सम्मिलित हुए। डॉ कुलभूषण शर्मा ने स्वागत संबोधन, आभार ज्ञापन दिए तथा प्राईवेट स्कूल्स के संबंध में विस्तृत रूप से सभी अतिथियों को आवश्यक जानकारी दी।