बीकानेर 30 नवम्बर – राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने आज उन हज़ारों विधार्थीओ को शिक्षा का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है जिन विद्यार्थियों का कक्षा 10 वीं और 12 वी का फॉर्म भरना राह गया था।
गौरतलब है कि सामान्य दिनों में भी विलंब परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर थी लेकिन इस साल उसको 22 नवम्बर कर दिया गया था अब उसको बढ़ाकर 10 दिसंबर 2021 कर दिया गया है।
दो दिन पहले डॉ बुलाकीदास जी कल्ला के सामने जब यह बात आई और उन्हें पता चला कि कोरोना और डेंगू के कारण हज़ारों विधार्थी विलंब शुल्क में भी फॉर्म भरने से राह गए क्योकि उनको पता नही था कि इस बार तारीख 22 नंवबर कर दी गयी है और जब वे फॉर्म भरने गए तब निराश होकर लौटे लेकिन उन हज़ारो विद्यार्थियों को एक और अवसर देते हुए विलंब परीक्षा शुल्क की तिथि बढ़ाकर 10 दिसंबर 2021 करते हुए डॉ कल्ला ने ना सिर्फ अपनी सवेदनशीलता के परिचय दिया है बल्कि यह भी जता दिया है कि शिक्षा के अवसर सबको मिलने चाहिए।
आज जारी आदेशो की सूचना मिलने के बाद उन बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी राहत की सांस लेने का अवसर मिला है जिनको लगता था कि इस बार उनकी संतान पेपर नही दे पाएगी।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने डॉ कल्ला के इस नेक कार्य के लिए आभार जताया साथ ही बहुत से स्कूल संचालकों ने भी इस निर्णय की भूरी भूरी प्रसंशा की है।