बीकानेर, 29 दिसंबर। ऊर्जा संरक्षण क्षेत्र में किये गये प्रसंसनीय कार्य हेतु सेवानिवृत मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कोम मोहन सिंह फगेडिया का राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटे जयपुर द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने पर जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सम्मान किया | मोहन सिंह फगेडिया ने बताया कि ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और भविष्य में ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसके लिए सभी वर्ग के ऊर्जा उपयोग लेने वाले नागरिकों को जागरूक होकर वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोतों पर हमें ध्यान देना होगा | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मोहन सिंह फगेडिया बीकानेर जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार भी है और उनका राज्य स्तर पर सम्मान औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है | मोहन सिंह फगेडिया के प्रयासों से ही मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला को भारत सरकार विद्युत मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में वर्ष 2021 के लिए प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है |
इनके द्वारा देश भर के उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपने ज्ञान का लाभ दे रहे हैं और निरंतर रिकोर्ड बनाते हुए लगातार 5 वर्षों से ऊर्जा संरक्षण के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं | जिला उद्योग केंद्र उपनिदेशक एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि भविष्य में ऊर्जा की आवश्यकता को देखते हुए सभी उद्योगों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता लानी आवश्यक है इससे उद्योग अपनी इकाइयों की ऊर्जा बचत के साथ साथ अपनी उत्पादन क्षमता को भी बढा सकेगा |