बीकानेर, 29 दिसम्बर। बीकानेर प्रेस क्लब के तत्वाधान में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के बैडमिन्टन मुकाबले मेें लक्ष्मण राघव विजेता रहे। उन्होंने सीधे सैटों में सुमित व्यास को 15-5,15-6 से मात दी। इससे पहले खेले गये मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लक्ष्मण राघव ने नितिन खत्री को 15-9,15-5 तथा सेमीफाइनल में गत विजेता अजीज भुट्टा को 15-7,15-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रेस क्लब अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि उपविजेता सुमित व्यास ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में गिरीश श्रीमाली को 15-3,15-4 तथा सेमीफाइनल में अनिल रावत को 15-5,15-9 से हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में अनिल रावत ने शिव भादाणी को 15-6,15-7,अजीज ने अनुराग हर्ष को को15-13,15-11 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। बिस्सा ने बताया कि गुरूवार को टीटी के मैच खेले जाएंगे। साथ ही सौ मीटर दौड़ का आयोजन भी होगा। सभी मैच में रैफरी की भूमिका राजेश ओझा,बलदेव रंगा व हर्षित ने निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रमजान मुगल,रवि पुगलिया,गुलाम रसूल,अजीम भुट्टा ,कुशाल सिंह मेडतिया,जितेन्द्र व्यास,अश्वनी श्रीमाली आदि भी मौजूद रहे।