बीकानेर,18 दिसंबर । सुन्दर लाल लूणा को बनाया अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ओर अर्पित शर्मा को सौंपी बीकानेर जिले(शहर) कि जिम्मेदारी बनाया जिलाध्यक्ष ।
अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ के प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम नैण और प्रदेश संयोजक साजिद परिहार ने कार्यकारिणी विस्तार करते हुए निर्भीक, दबँग, ईमानदार छवि के सुन्दर लाल लूणा को कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष और कर्तव्यनिष्ट, समर्पण और जोश से ओतप्रोत अर्पित शर्मा को बीकानेर (शहर ) जिलाध्यक्ष कि जिम्मेवारी सोंपी । 10-12 जिलों में जिलाध्यक्ष कि जिम्मेवारी देने के पश्चात संघठन जल्द ही बाकी बचे जिलों में कार्यकारिणी विस्तार करेगा और नर्सेज कि दबँग, मजबूत और मुखर आवाज़ बनेगा ।