04 दिसम्बर। काठमांडू तेरापंथ महिला मंडल – स्नेहम प्रोजेक्ट का तीसरा चरण
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 4-12- 2021 को disabled service association में ENT कैंप का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि नेत्र विहीन दृष्टि एसोसिएशन के मुख्य सचिव श्रीमान पवन जी धीमीरे , सलाहकार चंद्र मान माली जी, नेत्र ज्योति स्कूल के प्रिंसिपल रत्ना काजी डंगोल डिसएबल सर्विस एसोसिएशन के फाउंडर चेयरमैन दयाराम महर्जन की गरिमामय उपस्थिति थी।
ललित मरोटी के अनुसार अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य एवं नेपाल प्रभारी डॉ वंदना बरडिया के द्वारा गणमान्य व्यक्तियों एवं डॉक्टर को खादा एवं शॉल, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ओर कहा कि असहाय व्यक्तियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना हो हमारा उद्देश्य । डॉक्टर इंकु श्रेष्ठ बस्नेत,ENT specialist डॉक्टर पेमा शेरपा speech therapist एवं audiology specialist की उपस्थिति में 35 बच्चों का चेकअप हुआ। जिसमें से आठ बच्चों का ट्रीटमेंट KMC अस्पताल में काठमांडू महिला मंडल द्वारा कराया जाएगा। एक हियरिंग मशीन एवं बच्चों की जरुरत के हिसाब से निशुल्क दवाई वितरण की गई। साथ ही बच्चों को फ्रूटी चॉकलेट, बिस्कुट अन्य सामग्री वितरण की गई। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों की सराहनीय उपस्थिति रही । तकरीबन चार घंटे कार्यक्रम सुचारु रुप से चला ओर समस्त समाज ने इस सेवा की भूरी भूरी प्रसंसा की ।