बीकानेर 24 दिसंबर । देश की आजादी के 75 वर्ष 15 अगस्त 2022 को पूरे होने जा रहे हैं। जिसके उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा 25 दिसंबर 2021 को माउंट कार्मेल विद्यालय( भारत पब्लिक स्कूल) डिगाड़ी सारण नगर जोधपुर में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है। इसकी जानकारी देते राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य व प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि इस संगोष्ठी में जोधपुर बीकानेर एवं पाली संभाग के शिक्षक भाग लेंगे। संगोष्ठी में शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर कार्य करने, महापुरुषों एवं शहीदों को याद एवं नमन कर उनके इतिहास को विधालय बालकों को अवगत करवाने ,आजादी के संघर्ष एवं महापुरुषों के संस्कारों से बालकों को पोषित करने ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ,राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका ,अतीत के गौरव व अनुभव को बालकों के समक्ष रखकर उन्हें संस्कारित करने तथा राष्ट्र गौरव को जागृत रखने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ आजाद भारत के सपनों और कर्तव्यों को देश के सामने रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने, आदि मुद्दों पर चर्चा होगी ताकि आगामी समय में बालकों को इन महापुरुषों के द्वारा देश को आजाद करवाने में किए गए त्याग, परिश्रम तथा उनके अनुभव व आचरण को आत्मसात कर विद्यालयों के बालकों को उनके संस्कारों से पोषित करने में संगठन के शिक्षक अग्रणी रह सके । जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू ने बताया कि इस संगोष्ठी में बीकानेर जिले से शिक्षकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तहसील वार संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। नोखा से जगदीश राम मंडा व रामलाल सियाग, पांचू से विक्रम थाकन एवं अलसी राम विश्नोई, डूंगरगढ़ श्री दया शंकर शर्मा और कालूराम भार्गव, कोलायत से गोवर्धन राम विश्नोई व चालक दान ,लूणकरणसर से दौलत राम सारण व सुगनाराम गुरिया, बीकानेर शहर से दिनेश आचार्य एवं महेश कुमार छिंपा को जिम्मेदारी दी गई है । प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास,मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा एवं जिला संगठन मंत्री लेख राम गोदारा ने इस संगोष्ठी में अधिकाधिक शिक्षकों को भाग लेने की अपील की है।
नगरमंत्री नरेंद्र आचार्य ने बताया कि बीकानेर नगर के शिक्षक बस व निजी वाहन से शनिवार को रवाना हुये