बीकानेर 24 दिसंबर ।क्रिसमस के मौके पर चर्च के साथ-साथ कई घरों और स्कूलों में भी सांता के साथ झांकियां सजाई जा रही है बीकानेर की आरएन आरएसवी स्कूल मैं आर्टिस्ट विजय बारासा द्वारा ओर सहयोगी रहे PTI मीनाक्षी के सहयोग से झांकी सजाई गई जो बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।